अमरमऊ हाईवे पर आमने सामने हुई बाइक भिड़ंत से गिरे पति पत्नि को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला।  पति की मौत पत्नि घायल।

अमरमऊ हाईवे पर आमने सामने हुई बाइक भिड़ंत से गिरे पति पत्नि को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला।

 पति की मौत पत्नि घायल।

शाहगढ़। नेशनल हाईवे स्थित अमरमऊ में शुक्रवार दोपहर ओवरटेक करते हुए दो बाइक आमने सामने आपस में भिड़ गईं। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे 12 चक्का ट्रक यूपी 78एच टी 4537 ने हीरो बाईक एमपी 36जेड सी 3337 पर सवार पति पत्नि को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गई। वहीं हादसे में पत्नि की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात बाइक हीरापुर की ओर जा रही थी और दूसरी बाइक एमपी 36जेड सी 3337 पर सवार तारपोह निवासी 22 वर्षीय नारायण विश्वकर्मा 20वर्षीय पत्नि रागनी को बैठाकर शाहगढ़ की तरफ से आ रही थी। अमरमऊ गांव के पास सड़क पर ट्रक को ओवर टेक करते हुए आमने सामने दो बाईकों में टक्कर हों गई, जिसमें पीछे बैठी रागनी दूर जा गिरी और नारायण बाईक सहित गिर पड़ा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक यूपी 78एचटी 4537 का चालक ने कुचल दिया और बाईक को बीस फीट तक घसीसटा हुआ ले गया।

 

.....विवाह को सात माह हुआ था....

 

 

 अमरमऊ में हाईवे पर दोपहर ढाई बजे हुए सड़क हादसे के प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शाहगढ़ की ओर से आ रही अज्ञात बाईक के चालक ने पहले ओवर टेक की कोशिश करने के दौरान ही इतना बड़ा हादसा हुआ, घटना को अंजाम देकर वहीं बाईक चालक घटना स्थल से बाईक सहित रफू चक्कर भी हों गया, दोनों बाईक की गति तेज थी ओवर टेक करते हुए अचानक बाईक आमने सामने आ गई और पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक की चपेट में दंपति की बाईक आ गई, दंपति को संभलने का मौका भी नही मिला और बाईक पर पीछे बैठी पत्नि छिटककर दूर जा गिरी, वहीं ट्रक युवक को रौंदता हुआ बाईक को फीस फीट घसीटता हुआ ले गया, मौका देखकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटना स्थल से भाग गया वहीं टक्कर देकर दूसरी बाईक सवार बाईक लेकर भाग गया। घटना स्थल सहित स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुचेे मृतकों के परिजनों ने बताया कि अभी सात माह पहले ही दोनों का विवाह हुआ था, हीरापुर रिश्तेदारी में गए हुए थे , वापिस अपने धर तारपोह लौट रहे थे अमरमऊ के पास यह घटना हों गई,

शाहगढ़ थाना एएसआई लोक विजय के अनुसार, मृतक और घायल की पहचान हों गई है। शव पोस्टमॉर्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है और घायल महिला का इलाज चल रहा है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, बाईक चालक की तलाश की जा रही है,प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया कि हादसा बेहद भयानक था। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शाहगढ़ से संचालित सवारी वाहन सभी ओवर लोड चल रहे है, तीन सीट के वाहन में दस से पंद्रह सवारी बैठाकर सड़क हादसे को अंजाम दे रहे हैं उन्होंने तेज रफ्तार और ओवर लोड वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।

 

फोटो सहित