ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर शाहगढ़ बिजली कार्यालय पहुंचे ग्रामीण।
गड़ीपुरा के 25 बिजली उपभोक्ता की मांग, विभाग 100 केवी ट्रांसफार्मर रखें।
शाहगढ़। मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर ग्राम नरवा के गड़ीपुरा गांव के ग्रामीण शाहगढ़ बिजली आफिस पहुंचे , जिसके बाद 24 घंटे में 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग करते हुए सामूहिक ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों की मांग है कि दस दिनों से दो बार जले ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर जल्द से जल्द 100 केवी का ट्रांसफर लगाया जाए,
...अधिक क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग...
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से लोग लो वोल्टेज, विद्युत कटौती से परेशान हैं.वहीं अब बार-बार ट्रांसफॉर्मर जल जा रहा है,20 मई को रखवाया ट्रांसफार्मर जला था तब विद्युत विभाग ने 24 मई को 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया और दो दिन पहले फिर से ट्रांसफार्मर चल गया, तब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग लगातार करते आ रहे हैं।
... 24घंटे में ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला तो होगा चक्काजाम...
वहीं विद्युत विभाग के जेई रवि सोलंकी को ने बताया कि गांव में दस दिन में दो बार ट्रांसफार्मर बदलवा चुके हैं, गांव में करीब पच्चीस वैध कनेक्शन है उसी अनुसार 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाता था लेकिन लोड अधिक क्यों हों गया है, इसकी जांच करेंगे सौ केवी ट्रांसफार्मर के लिए गांव में कनेक्शन भी तो सौ से ज्यादा होना चाहिए। बार बार ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह गांव में ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ और अवैध बिजली का उपयोग करना, अबकी बार खुद अपने निर्देशन में गांव तीसरी बार ट्रांसफार्मर लगवाएंगे, ताकि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके, वहीं लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण लगातार ट्रांसफॉर्मर जल रहा है।


