शाहगढ़।बिजली चोरी को लेकर कंपनी के अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, बावजूद इसके बिजली चोरी रुक नहीं पा रही है। हर माह कंपनी को बिजली चोरी से लाखों रुपए का चूना उपभोक्ता लगा रहे हैं। चोरी पर लगाम कसने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने हनुमान टोरा गांव सहित कई क्षेत्रों में चैकिंग की। यहां बिजली चोरी के मामलों को देखकर बिजली कंपनी के अफसर भी हैरान रह गए।
कम बिल आए इसके लिए लोग जुगाड़ कर मीटर से छेड़छाड़ किए हुए थे। जिससे जिन उपभोक्ताओं के 1 से 2 हजार बिजली बिल आने थे, उनके 100 या 200 रुपए के बिल आ रहे हैं। यही बात कंपनी के अधिकारियों को घर कर गई और संदिग्ध 35 उपभोक्ताओं के घरों की सघन चेकिंग शुरू की। जिसमें कंपनी के अमले ने 7 बिजली चोरी के प्रकरण बनाए। जिनमें सभी प्रकरणों में करीब डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया।
बिजली कंपनी के जेई रवि सोलंकी ने बताया कि बिजली चोरी के प्रकरण बनाकर सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि घरेलू व्यवसायिक कनेक्शनों में कई ऐसे उपभोक्ता मिलेजिनके कम बिल आ रहे थे, वैसे तो झुग्गी बस्तियों में बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
केस 1- मीटर टेम्पर
{ एक बिजली उपभोक्ता ने मीटर में एक छेद करके उसके अंदर लगे सीटी वायर को काट दिया था। जिससे फेज और न्यूट्रल को मीटर के इनपुट और आउटपुट में एक्सचेंज करने से वायर के कटे होने की वजह से खपत से आधी दर्ज हो रही थी।
ऐसे पकड़ा :- फेस का वायर लाल और
न्यूट्रल का काले कलर का होता है, लेकिन उपभोक्ता ने मीटर टेम्पर करवा के फेज और न्यूट्रल को आपस मे चेंज किया था, जिसे हमारी टीम ने बाहर से कलर की पहचान कर पकड़ा।
केस 2- मीटर में लूप लगाना
{हनुमान टोरा गांव की बस्ती में एक बिजली उपभोक्ता ने मीटर में इनकमिंग और आउटगोइंग के बीच एक पतला तार मीटर के पीछे करके लगवा लिया था। जिससे कि आउटगोइंग से जाने वाला करेंट डायरेक्ट इनकमिंग से जा रहा था।
जिस कारण मीटर में बिजली खपत नहीं आ रही थी।
ऐसे पकड़ा :- खपत नहीं आने पर
अधिकारी ने मीटर को खोलकर जांच की तो मीटर में लूप लाइन को पकड़कर केस दर्ज किया।
...डेढ़ लाख का जुर्माना..
जेई रवि सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें करीब 35 कनेक्शन की जांच की गई, जिसमें राघवेंद्र यादव, गजराज यादव, लालसिह, दिलीप पटेल, हरि पटेल, विकास रैकवार और देवेंद्र पटेल इन 7 बिजली उपभोक्ताओं पर धारा 135 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही जारी रहेगी, बिजली की बचत ही बिजली बचाना है। कार्यवाही में मनमोहन नामदेव, विजय पटेल, पुष्पेंद्र यादव,
शामिल थे।