सागर/- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 10 की नवम कोर कमेटी मीटिंग अतिवीर अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में अति वीरांगना मंजू सतभैया क्षेत्रीय महिला चेयर पर्सन के आतिथ्य में मजेस्टिक प्लाजा तिलकगंज में आयोजित हुई। महावीर वंदना के साथ प्रारंभ हुई इसके बाद अतिवीर कमलेंद्र जी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोर कमेटी की ओर से कोषाध्यक्ष अतिवीर प्रमोद भायजी द्वारा साल,श्रीफल द्वारा सम्मान किया। क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना कविता ऋषभ जैन द्वारा पिछली बैठक में लिए निर्णय अनुसार दमोह की सभी शाखाओं द्वारा अमरकंटक में आगजानी में जली जैनों की दुकानों के मुआवजा के लिए शासन को ज्ञापन दिया गया सभी सदस्यों द्वारा बागपत बडौद में हुई दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश शासन की दोहरी नीति की भर्त्सना की गई। शाखाओं की गतिविधियों में शाखाओं के वर्ष 25-26 के निर्वाचन मार्च माह की 20 तारीख तक संपन्न करने पर जोर दिया गया , वीर कमलेंद्र जी द्वारा अगले वर्ष नवीन शाखा गठन एवं निष्क्रिय शाखा को सक्रिय कर,क्षेत्र 10 में शाखा की संख्या 100 करने का लक्ष्य रखा एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी निर्धारण कर लक्ष्य पूर्ति का आश्वासन दिया गया।
अंत में दाहोद में आचार्य श्री सुनील सागर संघस्थ आ.श्रुतश्री माता जी की दुर्घटना उपरांत समाधि होने भावांजलि दी एवं भविष्य में साधु जन के विहार में सावधानी बरतने पर जोर दिया गया। पंच परमेष्टि स्तुति के साथ बैठक समाप्त हुई, आभार मंजू विमल सतभैया ने माना अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा 22 23 मार्च 2025 को आयोजित अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से वीर संजय शक्कर,वीरांगना अर्चना लिवास , इंज.महेश जैन, वीर मनीष विद्यार्थी शामिल रहे।