शाहगढ़ । गुरूवार को मप्र जन अभियान परिषद का हरियाली अमावस्या पर पौधा रोपण किया गया। नवांकुर संस्था सेक्टर 3 बराज अंतर्गत पलकाटोर में हरियाली अमावस्या पर नवांकुर सखी हरियाली महोत्सव पर गांव में निकाली गई कलश यात्रा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और एक पेड़ मां के नाम लगाने सभी को जागरूक किया। कलश यात्रा में शामिल नवांकुर संस्थाओं और मेंटर्स की महिलाओं द्वारा संगीत देकर एक पेड़ मां के नाम संदेश दिया और कलश यात्रा के साथ साथ चल रही नवांकुर सखियों ने समूचे गांव में निशुल्क बीज का धर घर वितरण किया गया। वहीं नवांकुर सखियों के माध्यम से थैलियों में उपलब्ध बीज से पौधे तैयार करने और एक वर्ष तक इनकी सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया।
सखियों ने एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु ग्राम में ही पौधा तैयार करके हम सब मिलकर यह पौधा रोपण कार्यक्रम पर्यावरण को सुरक्षित भी करेगा।


