➡️ सागर जिले मे 2555 आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें परियोजना स्तरीय 32 बैच मे पोषण भी पढ़ाई से प्रशिक्षित : आंगनवाडियो मे बच्चों मे दिव्यांगता की भी होंगी पहचान, जन्म से 3 वर्ष के बच्चे को मिलेगी नवचेतना।
➡️ 3 से 6 वर्ष के बच्चों की बनेगी आधार शिला।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के मार्गदर्शन मे संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले मे कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी का प्रशिक्षण अलग अलग 32 बेचो मे परियोजना मुख्यालयों पर परियोजना अधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी के रुप मे विकसित कर उनमे जन्म से तीन वर्ष के बच्चों को नवचेतना, तीन से छः वर्ष के बच्चों को आधार शिला एवं जन्म से छः वर्ष के बच्चों मे दिव्यांगता की पहचान हेतु पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम आरम्भ किया है।
जिले मे इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए विगत 24से 26 मार्च एवं 27से 29 मार्च तक तीन दिवसीय प्रशिक्षणो के 32 बैच परियोजना अधिकारियो द्वारा 16परियोजना मुख्यालयो पर अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के समन्वय से चलाए गए।
इन प्रशिक्षणो मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जिला प्रबंधक एन आर एल एम आदि अधिकारियों द्वारा भी आकस्मिक भ्रमण किया गया जबकि संयुक्त संचालक श्री बी एल प्रजापति और जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी द्वारा सभी परियोजनाओं मे पहुँचकर प्रतिभागियो को मार्गदर्शन दिया गया।
पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण के लिए सभी आई सी डीएस पर्यवेक्षको को निपसिड इंदौर के द्वारा मास्टर ट्रेनर के रुप मे प्रशिक्षित किया गया था जिन्होने सभी 32सत्रों मे ट्रेनिंग दी अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की टीम के द्वारा टीचिंग लर्निग मटेरियल (टी एल एम )के माध्यम से पूरे प्रशिक्षण को सजीव ढंग से रोचक बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई..प्रशिक्षण मे सभी कार्यकर्ताओ को लर्निग किट, स्टोरी बुक एवं हेंड बुक प्रदत्त की गईं ताकि वह इनके सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्र मे पोषण भी पढ़ाई भी का सफल संचालन कर सकें।
समापन सत्र मे ऑन लाइन सर्टिफिकेट जनरेट कराते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने सभी सहयोगी अधिकारियों , कोर्स डायरेक्टर,मास्टर ट्रेनर, प्रतिभागियो एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया
CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh #विक्रम_संवत_2082 #जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP #JansamparkMP #sagar #सागर


