➡️ निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्य का सत्यापन कराएँ -कमिश्नर ➡️ खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही -कमिश्नर ➡️ लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ -कमिश्नर

➡️ निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्य का सत्यापन कराएँ -कमिश्नर

 

➡️ खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही -कमिश्नर

 

➡️ लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ -कमिश्नर

 

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग की सभी शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनकी पात्रता के अनुरूप निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना के अंतर्गत पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराने के निर्देश संयुक्त संचालक शिक्षा सागर संभाग को दिए हैं।

 

कमिश्नर ने कहा है कि सागर संभाग की सभी शालाओं में 31 जुलाई के पूर्व निःशुल्क किताबों का वितरण सुनिश्चित कराएँ। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सागर संभाग के पात्र सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क किताबें मिली अथवा नहीं मिली, इसकी मॉनिटरिंग करें और इस कार्य का सत्यापन भी कराएँ।

 

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने सागर संभाग में निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि 31 जुलाई से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं तक सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें पहुँच जाना चाहिए।

 

 बैठक में कमिश्नर ने विगत शिक्षा सत्र के परीक्षा परिणामों की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग की ऐसी सभी शालाओं को चिन्हित करें, जहां का परीक्षा परिणाम बहुत खराब रहा हो, और ऐसी शालाओं के छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए ताकि आगामी शिक्षा सत्र में अच्छा परीक्षा परिणाम आ सके।

 

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि खराब परीक्षा परिणाम वाली सभी शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

बैठक में कमिश्नर ने चालू शिक्षा सत्र में स्कूलों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग के सभी जिलों में चालू शिक्षा सत्र के लिए लक्षित शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

 

कमिश्नर ने कहा कि शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया जाए। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा ने बताया कि सागर संभाग में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 84 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिला दिया जाएगा। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में स्कूल भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में स्कूल भवनों की निर्माण स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार करें। कमिश्नर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी समीक्षा की।