बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरे दो ट्रक को पकड़ा।

शाहगढ़। शुक्रवार रात को गौ वंश से भरे दो ट्रक को बजरंग दल के सदस्यों द्वारा पकड़ा गया , बक्सवाहा थाना क्षेत्र के बाइपास सुनवाहा के समीप शुक्रवार की रात बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरें दोनों ट्रक का पीछा करते हुए बक्सवाहा पुलिस के हवाले कर दिया गया,बताया जाता है कि ट्रक में मवेशियों को भरकर तस्करी के लिए बाहर ले जाया जा रहा था, इस दौरान पकड़े गए तस्करों में सागर के मोतीनगर थाना निवासी 32 वर्षीय राजा कुरैशी पिता फरीद कुरैशी और यूपी के जालौन निवासी जाहिद पिता सहावद खान दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बजरंग दल के प्रखंड सुरक्षा प्रमुख जितेंद्र पटेल एवं नगर सुरक्षा प्रमुख दिलीप विश्वकर्मा के साथ बजरंगियों और शाहगढ के युवाओं ने पुलिस के सहयोग से दोनों ट्रक का पीछा करते हुए सफलता मिली।

एमपी 15 जेड सी 9127 में 41 और एमएच 04 जी सी 5032 में 51ऐसे कुल 92 भैंस वंशीय मवेशियों को कठोरता पूर्वक ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था, इसमें एक भैंस पड़ा की मौत भी हो गयी, हालांकि, सभी मवेशियों को ट्रक में भरकर कहां ले जाया जा रहा था, यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है, बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि ट्रक में भरकर सभी मवेशियों को उनके ठिकाने पर पहुंचाने की तस्करों द्वारा की गई तैयारी की सूचना पहले ही मिल चुकी थी, सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता शाहगढ़ नगर थाना क्षेत्र के हाईवे के समीप रात को पहुंचे लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक की तेज रफ्तार बडा दी तो सभी ने पुलिस के साथ पीछा किया और मवेशी लदे दोनों ट्रक को पकड़ लिया ।

छतरपुर के बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने बताया कि दो तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, सभी मवेशियों को गौशाला भेजने की कवायद की जा रही है।