50 जिन वेदिका शिलान्यास समारोह में उमड़े श्रद्घालु। भगवान पर श्रृद्धा करो, इच्छा नहीं.... मुनि श्री समत्व सागर महराज 

 50 जिन वेदिका शिलान्यास समारोह में उमड़े श्रद्घालु।

भगवान पर श्रृद्धा करो, इच्छा नहीं.... मुनि श्री समत्व सागर महराज 

शाहगढ़। पंचायती त्रिमूर्ति कांच मंदिर में  50 जिन प्रतिमाओं को विराजमान करने वेदिका शिलान्यास समारोह भव्यता के साथ सोमवार को आयोजित किया गया। जैनाचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम शिष्य युगल मुनि श्री समत्व सागर महाराज मुनि श्री शील सागर महाराज के सानिध्य में 50 जिन प्रतिमा को स्थापित करने दो वेदियों का शिलान्यास किया गया। यह सौभाग्य वृति संजय सेठ और निलय सेठ परिवार को प्राप्त हुआ।समारोह में मप्र से पहुंचे बड़ी संख्या में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया।समारोह में युगल मुनि के सानिध्य में शांति धारा पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील रामटोरिया परिवार ने ध्वजारोहण करके किया। युगल मुनि श्री का पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, आचार्य श्री का चित्र अनावरण और दीप प्रवज्ज्वलन बाहर से पधारे मुनि भक्तों द्वारा  किया।
जैनमुनि समत्व सागर महाराज ने कहा कि संबंधों में भगवान और भक्त के बीच का संबध ही श्रेष्ठ है, जहां श्रद्धा होती है वहां इच्छा नहीं होती और जहां इच्छा होती है वहां श्रद्धा नहीं हो सकती , वर्तमान में श्रद्धा के संबंध को व्यापार बना लिया है, भक्त और भगवान का संबंध दासता नहीं है, व्यवस्था भगवान की नहीं बनाई जाती धर्म को पालने वाले अहंकारी और जो धर्म पालते हैं वही भक्त हैं, स्वयं की विजय होने के लिए ही तो जयकारा लगाते हैं, अंतरंग बहिरंग की विभूति युक्त तीन लोक के नाथ का वैभव बढ़ाने वाले कौन हैं, मंदिर की व्यवस्था बनाने वाले अपनी-अपनी व्यवस्था बनाने में जुटे है , भक्ती महाकवि धनंजय से सीखें भक्ती में लीन इतने कि उनके पुत्र को सांप ने काट लिया, फिर भी भक्ती में लीन रहे, उन्होनें यह नहीं कहा कि हमारे बेटे को ठीक कर दो वह तो अपनी भक्ती में लीन रहे और बेटे का जहर खुद वा खुद उतरने लगा था। हमारी शिक्षा का स्तर भले ही कम हो जाए, पर हमारे जीवन में धर्म का लेवल कम नहीं होना चाहिए। वेदिका शिलान्यास की सभी क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी जयकुमार जी निशांत  द्वारा संपन्न कराई गई। इस दौरान पंचायती मंदिर समिति द्वारा मिष्ठान का वितरण कराया। समीप स्थित अतिशय क्षेत्र गिरार गिरी तीर्थ क्षेत्र पर होने वाले सिद्ध चक्र महामंडल विधान में युगल मुनि श्री का सानिध्य मिले भावना को लेकर कमेटी ने मुनि चरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वेदिका शिलान्यास समारोह में शामिल समूचे मध्यप्रदेश से पहुंचे मुनि भक्तों का  पंचायती त्रिमूर्ति जिनालय समिति के अध्यक्ष विवेक रिंटू भैया सहित कमेटी के लोगों ने आभार किया।